सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स) सनवारा के दो होनहार छात्रों ने ‘वर्ल्ड वाइल्ड विज़डम ग्लोबल चैलेंज’ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नौवीं कक्षा के गीतांश गुलाटी और आठवीं कक्षा के दक्ष गिलोरिया ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उत्तर भारत में रहे अव्वल इन छात्रों ने सबसे पहले ज़ोनल स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। पांच चरणों वाली इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में उन्होंने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की टीमों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया।

नेशनल लेवल पर दूसरा स्थान और ईनाम 18 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय फाइनल में उनका मुकाबला असम, गुजरात, केरल और छत्तीसगढ़ की टीमों से हुआ। कड़े मुकाबले के बीच कसौली की टीम ने देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि के लिए WWF ने दोनों छात्रों को टीआई साइकिल्स का 12,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर और एक नेशनल पार्क की प्रायोजित शैक्षिक यात्रा का तोहफा दिया है। स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर और प्रधानाचार्य डॉ. राजीव गुलेरिया तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी है।