कांग्रेस नेता घूमकर देखें भाजपा द्वारा करवाया जा रहा अथाह विकास

Photo of author

By Hills Post

सुंदरनगर: विधानसभा क्षेत्र सुंदर नगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने वीरवार को ग्राम पंचायत बरतो का एक दिवसीय दौरा किया और क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान राकेश जम्वाल ने 90 लाख की लागत से बनने जा रही चुवाहणी-जन्देडू वाया थला सड़क का भूमि पूजन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 20 लाख की लागत से बडौन से जन्देडू सड़क का उद्घाटन, 2 करोड़ 75 लाख की लागत से ठाकुर सोलर पावर प्रोजेक्ट गांव लुहणू का उद्घाटन किया। जिसमें एक दिन में 4 से 5 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 10 ट्रांसफार्मर जोड़े जाएंगे। इससे लगभग 10 पंचायतों को लाभ मिलेगा और लोगों को भविष्य में बिजली के कट से निजात मिलेगी।

इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जयराम ठाकुर प्रदेश के हर गांव और शहर में विकास करवा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता गांव-गांव घूमकर देखें कि किस तरह से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बरतो, अरठी, चुरढ़ और चमुखा के लिए सिंचाई योजना का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिसका पानी सतलुज और बीएसएल झील से उठाया जाएगा। यह योजना करीब 40 करोड की लागत से तैयार की जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।