कालाअंब के टोड़ापुर वन बीट में मिला मानव कंकाल, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना कालाअंब के अंतर्गत टोड़ापुर वन बीट में 14 नवम्बर को एक मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।

मुआयने के दौरान कंकाल के धड़ पर सफेद-नीली धारियों वाली कमीज तथा काले रंग की फटी-पुरानी पैंट मिली। पैंट की बेल्ट लगाने वाली फितियों में कपड़े की डोरी बंधी हुई थी। मृतक के हाथों के नाखून काफी बड़े थे और खोपड़ी के पास सफेद व ब्राउन रंग के बाल भी पाए गए। प्रारंभिक अवलोकन में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही होगी।

पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास के बावजूद अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह नर कंकाल किस व्यक्ति का है। शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने और मृतक व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उक्त मानव कंकाल को डॉ. वाई.एस. परमार, अस्पताल नाहन में सुरक्षित रखवाया गया है।

कालाअंब पुलिस ने आम जन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई परिजन या जानकार गुम है और जिसका कोई पता नहीं लग रहा है, तो वह तुरंत पुलिस थाना काला आम्ब, जिला सिरमौर, हि.प्र. में टैलीफोन नम्बर 01702-254100 पर संपर्क करें। आपकी मदद से मृतक की शिनाख्त जल्द हो सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।