नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् निगम लिमिटेड (एचपीआरवीएनएल) के विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 10 अगस्त, रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 132/33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब (जोहरों), 33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब और 33/11 केवी बर्मा पापरी के रखरखाव और मरम्मत के कारण होगा।सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, नागल सुकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, खैरी, जोहरों, ढाकावाला, जटावाला, भंडारीवाला, कौलावाला भूड़, जगलाभूड और बर्मा पापरी पालियों के क्षेत्रों में बिजली नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यह शटडाउन मौसम अनुकूल होने की स्थिति में ही प्रभावी होगा। ई. महेश चौधरी ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे समय रहते अपने आवश्यक कार्य निपटा लें।