कालाअंब-नारायणगढ़ रोड पर मासूम की जान ले गया तेज रफ्तार ट्रक, लोगों में रोष

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कालाअंब – नारायणगढ़ रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी।  मिली जानकारी के अनुसार बच्ची कालाअम्ब में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी जब बच्ची स्कूल के सामने सड़क पार कर रही थी तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को टक्कर मारकर कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची की पहचान आराध्य कक्षा चौथी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने रोष प्रकट करते हुए सड़क जाम कर दिया और स्कुल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

कालाअंब-नारायणगढ़ रोड पर मासूम की जान

स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल के सामने से रोज़ाना सैकड़ों बच्चे सड़क पार करते हैं, लेकिन यहां न तो फुटओवर ब्रिज है और न ही ज़ेब्रा क्रॉसिंग की पर्याप्त व्यवस्था है।  लोगों ने बताया कि पहले भी स्कूल प्रबंधन को इस बारे में अवगत करवाया गया था लेकिन इस समस्या को लेकर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी।  उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन से उपरोक्त समस्या को लेकर हाईवे अथॉरिटी से बात करने बारे कई बार कहा गया लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका ख़मियाना आज एक नन्ही बच्ची को अपनी जान चुकाकर देना पड़ा।

सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में लिए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।