नाहन : कल जब पुलिस थाना काला अंब की टीम नियमित गश्त पर थी। टीम जब सैनवाला क्षेत्र में पहुंची तो गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि विक्रम कुमार, निवासी गांव सलानी, सैनवाला, तहसील नाहन अवैध शराब से भरा एक बोरू लेकर सैनवाला से सलानी की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। सलानी–कटोला के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को कंधे पर बोरू उठाए जाते देखा। रोककर नाम-पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम विक्रम कुमार ही बताया।

बोरू की तलाशी लेने पर उसके भीतर से देशी शराब (नाटी नं. 1 संतरा ब्रांड) की 9 कांच की बोतलें, प्रत्येक 750 एमएल, बरामद हुईं, जिन पर “For Sale in Himachal Pradesh Only” अंकित था।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।