कालाअंब में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना काला आम्ब की टीम ने 22 सितंबर की रात खैरी चौक और मछली मार्केट के आसपास सट्टा/दड़ा-सट्टा में लिप्त दो व्यक्तियों को दबोचा।

पहले मामले में जब पुलिस टीम गश्त पर थी तब सूचना मिली कि एक व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय, निवासी पानीपत, को मौके पर पकड़ लिया। उसके पास से तीन प्लास्टिक की गिट्टियां और 1,130 रुपये नकद बरामद हुए।

दूसरा मामला में मछली मार्केट के पास रात करीब 9:40 बजे पुलिस ने मनोज कुमार, निवासी बदायूं (उप्र), को पकड़ लिया। उसके पास से सट्टे की पर्ची और 1,270 रुपये नकद बरामद हुए।

दोनों मामलों में पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नशा और सट्टे जैसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई सख़्ती से जारी रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।