सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कुनिहार पुलिस ने हरियाणा के 19 वर्षीय युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस थाना कुनिहार की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि हरियाणा का रहने वाला एक युवक सुबाथु से कुनिहार की तरफ पैदल आ रहा है। पुलिस को जानकारी मिली कि युवक के पास भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन है। गुप्त सूचना के आधार पर युवक चिट्टा/हेरोइन कुनिहार क्षेत्र में युवाओं को बेचने की फ़िराक में था।

सूचना मिलते ही कुनिहार पुलिस थाना टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए युवक को रास्ते में रोका और उसके कब्जे से 8.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। युवक की पहचान 19 वर्षीय अमन पुत्र श्री कृष्ण कुमार निवासी जय-जय बन्ती डाकखाना गड्वाली तहसील जुलाना जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को 8.58 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना कुनिहार में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।