कुल्लू, बंजार और आनी में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

कुल्लू : जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया की मैसर्ज एसआईएस (SIS) सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर, हि० प्र० द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 150 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से०मी० और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 15,000 से रु 19,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ है।

jobs

उन्होंने बताया की योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 20 नवम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय आनी में, 21 नवम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार मे और दिनांक 22 नवम्बर 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे पहुँच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय पंजीकृत नहीं है तो वह ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाएं।

Demo ---

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू 01902-222522 पर संपर्क करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।