कुल्लू: खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त और एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित तीन आरोपियों को रिश्वत लेने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में सामने आया, जहां विजिलेंस टीम ने आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
गत तीन दिनों से रिमांड पर रहने के बाद, सोमवार को आरोपियों को कुल्लू की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। विजिलेंस टीम ने बताया कि रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जो मामले को और गहराई से जांचने में मददगार साबित होंगी।
![lok adalat](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2024/01/lok-adalat.jpg)
यह मामला तब सामने आया जब मनाली के एक होटल कारोबारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त, एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी और एक चपरासी को 1,10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
विजिलेंस के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है। अगले 14 दिनों में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।