कुष्ठ रोग दीर्घकालिक संक्रमण हैं: अजय पाठक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नाहन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन डॉ अजय पाठक की अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विश्व कुष्ठ रोग दिवस का आयोजन किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग दिवस हर वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। इस रोग से जुड़े कलंक और सामाजिक भेद भाव को मिटाने के उददेश्य से इस दिवस को मनाया जाता है।

उन्होंनेे बताया कुष्ठ रोग दीर्घकालिक संक्रमण हैं, यह बीमारी मुख्य रूप से त्वचा ,आँखों ,नाक, और परिधीय तंत्रिकाओ को प्रभावित करती है। कुष्ठ रोग के कुछ और लक्षण ये है जैसे त्वचा पर सफेद दाग ,हाथ पैर में सुन्नता ,मासपेशियों में कमज़ोरी, नजर चले जाना या अंधापन, सूजे हुए लिम्फ नोड। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है, अगर इस रोग का इलाज समय रहते शुरू कर दिया जाए ,तो ज्यादातर विकलांगताओ से बचा जा सकता है।

Demo ---

उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों को कुष्ठ दिवस पर शपथ दिलाते हुए यह संदेश दिया गया की हमें पापी से नहीं पाप से लड़ना हैं, अगर कोई लक्षण वाला व्यक्ति मिलता है तो उसकी पूरी तरह से मदद करनी है। हमें रोगी के साथ बैठने खाने, घूमने, फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए, क्योकि यह रोग ऐसे नहीं फैलता हैं। हमें पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव की रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहना हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम उनका सपना कुष्ठ मुक्त भारत के लिए प्रयत्नशील रहे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।