कैंट स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता की अलख, जनवादी महिला समिति ने दिखाई नई राह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय कैंट, नाहन में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और समाज में फैल रहे इस सामाजिक खतरे से मिलकर निपटना था।

शिविर का आयोजन स्कूल की मॉर्निंग असेम्बली के दौरान किया गया, जिसमें मुख्याध्यापिका सीमा वर्मा, अंजना, प्रीति, रक्षा तोमर (केन्द्रीय स्कूल की इंचार्ज), अमिता कश्यप सहित सभी अध्यापकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जनवादी महिला समिति की सदस्य आशा शर्मा, सेवती कमल, तथा समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में संतोष कपूर ने कहा कि नशा आज पूरे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है और यह एक सामाजिक बीमारी के रूप में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस समस्या को केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी हल करने की जरूरत है।

उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि यदि उन्हें अपने रिश्तेदारों, मित्रों या पड़ोस में कोई युवक या युवती नशे का शिकार दिखे तो वे अपने परिजनों या अध्यापकों से बातचीत करें और ऐसे साथियों को मेडिकल काउंसलिंग के लिए प्रेरित करें।
संतोष कपूर ने कहा कि नशे का शिकार हुए बच्चों के साथ दंडात्मक नहीं, बल्कि सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाया जा सके।

शिविर में उपस्थित छात्रों से यह भी अपील की गई कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में अपने बड़ों से खुलकर बात करें, और आवेश में आकर कोई गलत कदम न उठाएं।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और समिति सदस्यों ने छात्रों को नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प दिलाया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।