क्लस्टर सिस्टम और TET पर भड़के शिक्षक, आंदोलन की चेतावनी

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल सरकार द्वारा लागू किए जा रहे क्लस्टर सिस्टम को लेकर शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया है । शिक्षा खंड सलवाण के शिक्षकों ने गुरुवार को आयोजित एक बैठक में क्लस्टर सिस्टम और TET की अनिवार्यता को लेकर कड़ा विरोध जताया है। शिक्षकों ने कहा कि यदि सरकार ने इस विषय में उचित कदम नही उठाया तो खंड स्तर से एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

शिक्षा खंड सलवाण के अध्यक्ष जीवन लाल यादव और महासचिव सुरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में हुई इस बैठक में शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए लागू किया जा रहा क्लस्टर सिस्टम पूरी तरह से अव्यवहारिक है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवारत शिक्षकों के लिए TET की अनिवार्यता के फैसले पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई।

शिक्षकों का कहना है कि वर्षों से सेवा दे रहे अध्यापकों के लिए अब TET की शर्त लगाना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि सरकार को कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं को सुरक्षित करने के लिए एक स्पष्ट नीति बनानी चाहिए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो सलवाण खंड के शिक्षक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे, जिसे जिला और फिर प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा। शिक्षक अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और अन्य माध्यमों का भी उपयोग करेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।