गिरीपार का सितारा पवन कुमार रिंटा कॉमनवेल्थ हैंडबॉल चैंपियनशिप में दिखाएगा दम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की बडोल पंचायत के पंजाह गांव के होनहार हैंडबॉल खिलाड़ी पवन कुमार रिंटा का चयन 1st Commonwealth Men Senior Beach Handball Championship के लिए भारतीय राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप आज से मालदीव के कुलहुधुफुशी में शुरू हो गई है, जो 24 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगी।

पवन कुमार रिंटा भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में 19 डोगरा रेजिमेंट में आसाम में तैनात हैं। वर्ष 2013 में खेल कोटे के माध्यम से भर्ती हुए पवन कुमार का चयन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिला सिरमौर और हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

कॉमनवेल्थ हैंडबॉल चैंपियनशिप

पवन कुमार रिंटा इससे पूर्व भी कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2024 में 53वीं सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही वे कई बार इंडिया कैंप का हिस्सा भी रहे हैं, लेकिन चोट लगने के कारण कई बार मौके हाथ से निकल गए। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी।

पवन कुमार के पिता बंसी राम रिंटा किसान हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। गांव के लोग भी इसे पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का क्षण मान रहे हैं।

पवन कुमार रिंटा का यह चयन उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून का नतीजा है। उम्मीद है कि वह इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।