गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन के राकेश शर्मा स्काउट मास्टर बने

Photo of author

By Hills Post

सोलन: महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में एक पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता NOC के.एस. चौहान, NTC राहुल कुमार, तथा डॉ. एम. श्रीधरन ने की। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण शिविर में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन से शिक्षक राकेश कुमार ने भी भाग लिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समर्पण भाव के लिए उन्हें स्काउट मास्टर का प्रमाण पत्र तथा NSTC रैंक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अब गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में NCC के साथ-साथ स्काउट एंड गाइड को भी प्रारंभ किया जा रहा है।

विद्यालय में सदैव इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो, इसलिए चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व एवं सामाजिक सेवा की भावना को सशक्त करने हेतु यह कदम उठाया गया है। अब गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थी भी स्काउट एंड गाइड जैसी रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे, जिससे उनमें देशभक्ति, आत्मनिर्भरता, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व जैसी भावनाओं का विकास होगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।