सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी.बी.एस.ई. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पंचकुला के सौजन्य से ‘जेंडर सेंसिटिविटी’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति जागरूक करना था।

कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने मुख्य अतिथि और संसाधन व्यक्तियों श्रीमती ज्योति वर्मा और श्रीमती वेगा शर्मा के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय परिवार ने हरित पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
दिनभर चली इस कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालयी वातावरण में समानता और सम्मानजनक व्यवहार, भेदभाव रहित दृष्टिकोण और संवेदनशील भाषा के प्रयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने पर भी जोर दिया गया।
श्रीमती ज्योति वर्मा ने शिक्षा क्षेत्र में समान अवसर और सम्मानजनक व्यवहार की आवश्यकता पर विशेष बल दिया, जबकि श्रीमती वेगा शर्मा ने अपनी संवादात्मक शैली और व्यावहारिक उदाहरणों से कार्यशाला को बेहद रोचक और उपयोगी बनाया। विचार-विमर्श और प्रश्नोत्तर सत्रों ने इसे और भी ज्ञानवर्धक बना दिया।
अंत में, विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संसाधन व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला के सुव्यवस्थित संचालन और विद्यालय की मेजबानी की प्रशंसा की। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने भविष्य में भी ऐसी ही उपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन करने का संकल्प लिया।