नाहन : पावंटा साहिब पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हमजा के बाद उसके फरार साथी विकास उर्फ विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर हमजा को पुलिस ने परसो गिरफ्तार किया था, जो देवीनगर (पांवटा साहिब) में सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 पर कट्टा तानकर फायर करने की कोशिश और जानलेवा हमला करने के आरोप में पकड़ा गया था।
आज जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हमजा की निशानदेही पर उसके साथी विक्की, निवासी अमरकोट पांवटा साहिब, को भी गिरफ्तार कर लिया। विक्की हमले के बाद से लगातार फरार चल रहा था और खुद को छिपाने के हर संभव प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी और तकनीकी सर्विलांस से वह बच नहीं सका।

पुलिस ने विक्की के घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगज़ीन और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशों के तहत जिला साइबर सैल और पांवटा साहिब पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
पुलिस आरोपी विक्की को अदालत में पेश कर उसका पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बाहरी राज्यों में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित हैं।