गोहर में 200 मीटर खाई में गिरी जीप, चालक घायल

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मंडी जिला के उपमंडल गोहर के चैलचौक- जहल मार्ग पर आज सुबह करीव 9:30 बजे शाला की तरफ जा रही एक जीप जैसे ही बजरोहडू के पास पहुंची चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप करीव 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जीप के गिरने से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जीप चालक शाला की तरफ अपने कार्य से जा रहा था। जैसे ही पिकअप जीप HP 76 0343 बजरोहडू गाँव के समीप पहुँची अचानक ही पास लगते घवास नाले में जा समाई जिस कारण जीप में बैठे चालक को सिर में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब जीप के गिरने का धमाका सुना तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे व घायल चालक को जीप से बाहर निकाला व तुरंत प्रभाव से चालक को सड़क तक बड़ी मशक्कत से पहुँचाया गया। घायल चालक को प्रथम उपचार के लिए लोगों ने चालक को गोहर हस्पताल पहुँचाया जँहा पर घायल का उपचार चला हुआ है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।