चंडीगढ़-शिमला और अर्की हाईवे पर सोलन पुलिस ने शुरू किया हाईटेक ITMS

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात प्रबंधन को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। पुलिस ने नेशनल हाईवे-5 (चंडीगढ़-शिमला) और एनएच-205 (अर्की-दाड़लाघाट) के चिन्हित स्थानों पर अत्याधुनिक ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ITMS) स्थापित कर दिया है। इन साइट्स का तकनीकी एकीकरण (Integration) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद अब ये मार्ग 24 घंटे हाईटेक निगरानी में रहेंगे।

यह नई प्रणाली ट्रैफिक जाम को कम करने, सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लागू की गई है। आईटीएमएस एक उच्च-तकनीकी प्लेटफॉर्म है, जो सिग्नल नियंत्रण, वीडियो एनालिटिक्स और क्लाउड-आधारित डेटा प्रोसेसिंग जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसके शुरू होने से अब पुलिस के पास रियल टाइम निर्णय लेने की क्षमता होगी। यह सिस्टम न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेगा, बल्कि सुचारू यातायात सुनिश्चित कर दुर्घटनाओं में कमी लाने में भी मददगार साबित होगा। साथ ही, जाम कम होने से वाहनों से निकलने वाले धुएं (उत्सर्जन) में भी कमी आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम देश और प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में अपनी उपयोगिता पहले ही सिद्ध कर चुका है। अब सोलन जिला भी इस स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम को मजबूती से कार्यान्वित कर रहा है। इस पहल से सोलन जिला पुलिस ने यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और टेक्नोलॉजी-सक्षम बनाने की दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है, जिसका सीधा लाभ आम जनता और पर्यटकों को मिलेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।