चंबा: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल रविवार को चंबा जिला के आपदा प्रभावित बनीखेत क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री बांटी। इस दौरान उन्होंने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए भरोसा दिलाया कि अगले दो से तीन महीनों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो जाएंगी।
बनीखेत में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ वर्षों से, विशेषकर 2023 के बाद से, प्राकृतिक आपदाओं को लेकर अधिक संवेदनशील हो गया है। उन्होंने कहा कि इन आपदाओं से न केवल जान-माल का नुकसान हुआ है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का हिम्मत और एकजुटता के साथ सामना किया है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मिल रही मदद का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राहत कार्यों के लिए राज्य को 1500 करोड़ रुपये की सहायता दी है। साथ ही, केंद्रीय दलों के आकलन के आधार पर अतिरिक्त मदद का आश्वासन भी दिया है। श्री शुक्ल ने राहत सामग्री भेजने के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए पर क्षतिग्रस्त हुए हिस्सों, ककियांणा गांव और चौहड़ा के पास आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज और डीएस ठाकुर समेत जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।