सोलन: भारतीय सेना का एक ऐतिहासिक टैंक गुरुवार को चायल पहुंचा। चायल के स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और होटल कारोबारियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ ऐतिहासिक टैंक का स्वागत किया। यह टैंक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल में स्थापित किया जाएगा।
टैंक ने जैसे ही चायल के प्रवेश द्वार मिहानी गांव में प्रवेश किया वहां उत्सव जैसा माहौल बन गया। चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा की अगुवाई में स्थानीय स्कूल के शिक्षकों, छात्रों, होटल कर्मचारियों और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ सैन्य अधिकारियों सहित टैंक का स्वागत किया। इस मौके पर देशभक्ति के नारे भी गूंजे।

इससे पहले राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के मेजर एडमिन ऑफिसर और स्कूल के पूर्व छात्र (एक्स-जॉर्जियन) संजय सूद ने टैंक की विधिवत अगवानी की।
इस स्वागत समारोह में होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष किशन गुर्जर, चायल पंचायत के उप-प्रधान पंकज ठाकुर, जनेड़घाट पंचायत के प्रधान स्वरूप ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। लोगों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह टैंक युवाओं में देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा।