चिट्टा मुक्त सोलन के लिए सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर के पुलिस ग्राउंड में रविवार को क्रिकेट के जरिए नशे के खिलाफ जंग का संदेश दिया गया। हेल्दी इंडिया और चिट्टा मुक्त सोलन की मुहिम को धार देने के लिए पुलिस विभाग (ASP-11) और गवर्नमेंट कॉलेज सोलन (प्रिंसिपल-11) की टीमों के बीच एक रोमांचक सद्भावना क्रिकेट श्रृंखला खेली गई। इस दोस्ताना भिड़ंत में पुलिस विभाग की टीम ने खेल के मैदान में भी अपना लोहा मनवाया और गवर्नमेंट कॉलेज की टीम को 2-0 से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की।

20-20 ओवरों के फॉर्मेट में खेली गई इस श्रृंखला में पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में पुलिस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गवर्नमेंट कॉलेज के प्रोफेसरों की टीम संघर्ष करती नजर आई और 160 रनों पर ही सिमट गई। दूसरे मैच में पुलिस टीम ने और भी आक्रामक रुख अपनाते हुए 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कॉलेज की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए 20 ओवरों में 209 रन बनाए, लेकिन वे जीत से दूर रह गए। इस प्रकार पुलिस ने दोनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हार-जीत से परे समाज, विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना था। पुलिस विभाग और कॉलेज प्रशासन ने संयुक्त रूप से संदेश दिया कि नशा न केवल शरीर को खोखला करता है, बल्कि समाज की नींव को भी कमजोर करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को नशे में बर्बाद करने के बजाय खेलों और सकारात्मक कार्यों में लगाएं। आयोजकों ने “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” का मंत्र देते हुए सोलन को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।