चूड़धार की चोटी पर लापता अक्षय के शव नौहराधार पहुंचाया गया

नाहन: शिवरात्रि के दिन चूड़धार चोटी पर ट्रैकिंग के निकले पंचकूला के लापता युवक अक्षय का शव पिछले कल मिल गया था। आज प्रशासन की टीम और स्थानीय लोगों ने पूरा दिन बड़ी कठिनाइयों के बाद शव को चूड़धार की चोटी से नौहराधार तक पहुंचाया।

नौहराधार पहुंचाने के बाद युवक के रिश्तेदारों ने पुलिस चौकी में उसकी पहचान कर ली है। उल्लेखनीय है कि पुलिस और प्रशासन ने अक्षय के परिवार को सूचित कर दिया था कि चूड़धार चोटी पर एक शव मिला है। यह सूचना मिलने के बाद युवक के रिश्तेदार नौहराधार पहुंच गए थे।

शिवरात्रि के दिन से लापता अक्षय की तलाश लगभग दो सप्ताह से जारी थी, प्रशासन और कई बचाव दल युवक को खोजने में लगे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच सोमवार सुबह नौहराधार के तीन युवकों हंसराज, हरीश चौहान और तपेंद्र ने भी युवक की तलाश के लिए चूड़धार की चोटी पर पहुंचने का निर्णय किया। तीनों युवाओं ने चोटी पर शिवलिंग के समीप बर्फ से ढका शव खोज निकाला।

Demo ---

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। यह शव लापता युवक अक्षय का ही हैऔर शव को संगड़ाह लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।