छात्रों का कैरियर मार्गदर्शन, शूलिनी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बताए सफलता के सूत्र

Photo of author

By Hills Post

सोलन: विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन हेतु आज एक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अज़हर शहाब और पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास द्वारा लिया गया। डॉ. अज़हर शहाब, जो शूलिनी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एक योग्य मनोवैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसर हैं, ने गुरुकुल स्कूल के छात्रों को करियर चयन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने छात्रों को बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं से ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त विषय चयन कर वे अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं। उनके साथ पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास ने भी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व और रुचियों की पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. अज़हर शहाब और देबाश्रिता दास को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।