सोलन: जिला सोलन पुलिस ने एक फैक्ट्री में हुई 40,000 रुपये की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की गई, जिसमें वे चोरी का सामान एक ‘छोटा हाथी’ (लोडिंग वाहन) में लादकर ले जाते हुए कैद हो गए थे। यह चोरी करीब 10 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के कायलर गांव में हुई थी।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सपरून निवासी धीरज गोयल ने 26 अगस्त को पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि 25 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने कायलर स्थित उनकी फैक्ट्री का कुंडा तोड़ दिया और अंदर से एक इलेक्ट्रिक मोटर, एल्युमिनियम तारों के 10 बंडल और एल्युमिनियम स्ट्रिप के 6 ड्रम चोरी कर लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 40,000 रुपये थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। गहन विश्लेषण के बाद फुटेज में दो व्यक्ति चोरी के सामान को एक ‘छोटा हाथी’ में लोड करते हुए दिखाई दिए, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।
पुलिस टीम ने लगातार दबिश देते हुए शुक्रवार, 5 सितंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान हंसराज (29 वर्ष), निवासी गांव कंधर, तहसील अर्की, जिला सोलन, तथा दीपु (29 वर्ष), निवासी गिल कॉलोनी, लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे किसी अन्य मामले में संलिप्त तो नहीं हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।