जबल का बाग–त्रिलोकपुर वाया कंडईवाला, खरकों सड़क बरसात से पहले पूरी हो: अजय सोलंकी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जाबल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कड़ईवाला–खरकों सड़क के चौड़ीकरण एवं मेटलिंग कार्य का आज विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार तथा लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य हर हाल में बरसात से पहले पूरा किया जाए, ताकि मानसून के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप ही किए जाएं।

यह सड़क परियोजना लगभग 7.26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

निरीक्षण से पूर्व विधायक अजय सोलंकी ने सैन वाला गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क को चौड़ा और पक्का करने की मांग रखी गई थी। इस पर विधायक ने मांग को जायज ठहराते हुए संबंधित विभाग को सड़क चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को धूल-मिट्टी और जर्जर सड़क से निजात मिल सके।

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास कार्यों को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।