जर्मन फुटबॉल CEO ने धर्मशाला स्टेडियम को बताया दुनिया का सबसे खूबसूरत खेल मैदान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

धर्मशालाः जर्मनी से भारत यात्रा पर आए डाइटमार बेयर्सडॉर्फर, CEO, FC इंगोलस्टेड व मैनुअल शेफ़र, डायरेक्टर, इंटरनेशनल रिलेशंस ने आज डॉ. पार्थसारथी भट्टाचार्य, डायरेक्टर, TCG क्रेस्ट व कौशिक मौलिक, फुटबॉल फिलॉसफर के साथ धर्मशाला स्थित एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम का अवलोकन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की।

अपने अनुभव साझा करते हुए ने कहा ” भारत आकर यह देखना की कैसे पहाड़ों के बीच में इतना खूबसूरत, सुविधाजनक व अत्याधुनिक स्टेडियम खेल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें कोई संदेह नहीं कि धर्मशाला स्थित एचपीसीए का क्रिकेट मैदान दुनिया का सबसे खूबसूरत खेल मैदान है। आज इस क्रिकेट ग्राउंड के निर्माता व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर उनकी सोच को समझने व अनुभव साझा करना बहुत ही सुखद रहा।

धर्मशाला को भारत का अगला बड़ा स्पोर्टिंग हब बनाने में अनुराग ठाकुर की दूर की सोच वाली लीडरशिप को देखना सच में एक प्रेरणा देने वाला अनुभव था। हम सिर्फ़ हैरान ही नहीं थे, बल्कि उनके जुनून, मकसद की साफ़ सोच और पहाड़ों में खेल की भावना भरने की लगातार कोशिश से हम बहुत प्रभावित हुए” ।

एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने कहा” अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में खेल इंफ्रा को बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड आज अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से समय-समय पर विभिन्न खेलों से जुड़े खेल प्रशासक धर्मशाला खेल ग्राउंड का अवलोकन करते रहते हैं। आगामी 14 दिसम्बर को होम वाले मैच के लिए हमारी तैयारी पूरी है और हम भविष्य में भी हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैचों का आयोजन करेंगे” ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।