जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का भव्य आगाज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में 1 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन, नाहन के तत्वावधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC–258 का भव्य शुभारंभ किया गया। यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए कुल 346 एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

इस शिविर का आयोजन कैडेट्स के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, शारीरिक दक्षता, आत्मविश्वास एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना है। शिविर के माध्यम से कैडेट्स को एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर एवं राष्ट्रभक्त नागरिक के रूप में तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

शिविर का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान, कमांडिंग ऑफिसर, 1 एचपी एनसीसी बटालियन, नाहन के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया जा रहा है। उनके दिशा-निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम को इस प्रकार रूपरेखित किया गया है कि कैडेट्स को न केवल सैन्य प्रशिक्षण मिले, बल्कि जीवन में अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों को भी आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हो।

शिविर के सफल संचालन हेतु नौ एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO), आठ स्थायी प्रशिक्षक (Permanent Instructors), तीन भूतपूर्व सैनिक, एक गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, राज्य सरकार का स्टाफ तथा सिविल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सहयोगी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कैडेट्स के प्रशिक्षण, अनुशासन, सुरक्षा एवं कल्याण को सुनिश्चित करने में निरंतर जुटे हुए हैं।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को ड्रिल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उनमें अनुशासन, तालमेल, आदेश पालन एवं आत्मविश्वास का विकास हो सके। इसके साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत दौड़, व्यायाम तथा विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे कैडेट्स की शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता में वृद्धि हो।

शिविर का एक प्रमुख आकर्षण लाइव फायरिंग प्रशिक्षण रहेगा। कड़े सुरक्षा मानकों के अंतर्गत अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में कैडेट्स को हथियार संचालन एवं फायरिंग का व्यावहारिक अनुभव दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कैडेट्स के आत्मविश्वास एवं सैन्य कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान नेतृत्व विकास, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शैक्षणिक एवं जागरूकता कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। एनसीसी प्रशिक्षकों के साथ-साथ आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान भी दिए जाएंगे, जिससे कैडेट्स को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
शिविर के दौरान कैडेट्स के स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार एवं सिविल प्रशासन के सहयोग से सभी प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया गया है। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य एवं समस्त सहयोगी स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह शिविर सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
यह संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को व्यवहार में उतारने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। CATC–258 न केवल कैडेट्स के व्यक्तित्व को निखारेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।