जाबली पंचायत के हर गांव में मिलेगा गैस सिलेंडर, विनोद सुल्तानपुरी दिखाई हरी झंडी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जाबली पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए अब घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों की मांग पर कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने शनिवार को गैस सिलेंडर की गाड़ीयों को जाबली हाईवे से गांवों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी, तीन गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि जाबली पंचायत के भाटगांव, राजडी, शमराल, राजपुर, चमगाह, सूजी, मांझ, शाई, मंझेड, शेरला के सैंकड़ों लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए हाईवे पर लगभग पांच किलोमीटर जाबली पहुंचना पड़ता था। साथ ही सारा दिन गैस लेने के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ग्रामीणों को घर पर ही यह सुविधा मिलेगी।

विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में गैस डिलीवरी तिथि को डिस्प्ले करें ताकि लोगों को यह सुविधा समय पर मिल सके। इस कार्य से क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा लोगों ने विधायक विनोद सुल्तानपुरी व खाद्य आपूर्ति विभाग का आभार व्यक्त किया है।

इसके पश्चात विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गायत्री शक्तिपीठ मंदिर राजडी में लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मंदिर परिसर में जामून का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस दौरान वन विभाग व स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न किस्मों के 45 पौधे लगाए । इस मौके जल शक्ति विभाग धर्मपुर, लोकनिर्माण विभाग परवाणू वन विभाग परवाणू के अधिकारी व कर्मचारियों सहित स्थानीय ओमप्रकाश, ललित अत्रि, गणेश दत, हेमशंकर, धर्मेंद्र अत्रि, पूर्ण चंद, डी आर रघुवंशी, भुपेंद्र ठाकुर, पूर्ण पंवर, किरपा राम, उपेंद्र शर्मा, अरविंद अत्रि, पियुष अत्रि, सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।