ट्रक से 200 पेटी अवैध शराब बरामद, सोलन से अर्की ले जाई जा रही थी खेप

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सुबाथू पुलिस ने सोमवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने ऊपरी थड़ी नामक स्थान पर एक ट्रक को रोककर उससे 200 पेटी अंग्रेजी शराब (ओल्ड मॉन्क) बरामद की। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबाथू पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक (HP30B-2006) में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऊपरी थड़ी पर नाका लगाया और उक्त ट्रक को जांच के लिए रोका।

तलाशी के दौरान, ट्रक से 200 पेटी ओल्ड मॉन्क रम बरामद हुई, जिन पर “केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए” (For Sale in H.P. Only) लिखा था।

पुलिस ने ट्रक चालक, जिसकी पहचान 45 वर्षीय चेतराम (निवासी बंजार, कुल्लू) के रूप में हुई है, के खिलाफ धर्मपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शराब की यह खेप सोलन से खरीदी गई थी और इसे अवैध रूप से अर्की पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।