सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में मासिक चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या कीर्ति शर्मा ने की।
कार्यक्रम के दौरान ईएलसी क्लब इंचार्ज अंजना ठाकुर ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता और वयस्क मताधिकार के अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार मिलता है, जो कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों से यह भी आग्रह किया गया कि जो छात्र 18 साल की हो चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक चंद्रदेव ठाकुर, विमला शर्मा, निवेदिता, देवी चंद, टिकम राम, पंकज जस्टा मौजूद रहे। स्कूली छात्रों में अंजलि, गुरमीत, मन्नत, काजल, तानिया, हर्ष, ललित , अभय व प्रिया ने चुनावी पाठशाला में सक्रियता से भाग लिया ।