डिजिटल वारियर्स बदलेंगे समाज की सूरत: नाहन में ‘क्रिएटर्स मीट’ का सफल आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में शनिवार को RJ Films और Drops of Hope Society के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य ‘क्रिएटर्स मीट’ का सफल आयोजन किया गया। इस अनूठे समागम का मुख्य उद्देश्य समाज में पैर पसारते नशे के जाल को तोड़ना और सड़क सुरक्षा (Road Safety) के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।

इस कार्यक्रम में सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने शिरकत की। आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि सभी क्रिएटर्स ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और यातायात नियमों के प्रति अनुशासित करने के लिए करेंगे।

जागरूकता का सशक्त माध्यम है सोशल मीडिया: RTO सोना चंदेल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित RTO सोना चंदेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने का सबसे प्रभावी हथियार है। क्रिएटर्स की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपनी रचनात्मकता से समाज को सकारात्मक दिशा दिखाएं।”

पुलिस और नागरिक के समन्वय पर जोर
विशिष्ट अतिथि DSP रमा कांत ने क्रिएटर्स की इस पहल को सराहते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अकेला इस जंग को नहीं जीत सकता। नशा मुक्त हिमाचल का सपना तभी साकार होगा जब समाज के जागरूक नागरिक और प्रभावशाली व्यक्तित्व एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।

संगठित प्रयास की नई शुरुआत
RJ Films के राजीव सोढ़ा और Drops of Hope Society के संचालक ईशान राव ने मीट-अप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न जिलों के क्रिएटर्स को एक मंच पर लाने का मकसद उन्हें संगठित करना था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि समाज सुधार के एक बड़े अभियान की नींव है।

इस अवसर पर स्टेपको के सचिव वसीम खान, हामिद सलमानी तथा प्रत्युष खिंदरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।