नाहन : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश सरकार द्वारा सस्ते राशन डिपुओं में चना व उड़द की दाल के दाम ₹12 प्रति किलो बढ़ाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस कल्याणकारी राज्य में मौजूदा सरकार ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश की दमनकारी कांग्रेस सरकार ने डिपुओं में उपलब्ध आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी-भरकम इजाफा कर आम जनता को महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है।

विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में जीएसटी की दरों में कटौती कर गरीबों और साधनहीन वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इसके उलट डिपुओं में दालों के रेट बढ़ाकर जनता की जेब पर सीधा डाका डाला है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसी तरह अलोकतांत्रिक फैसले लेकर गरीब जनता पर महंगाई का बोझ डाला जाता रहा, तो प्रदेश की जनता इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।