नाहन : राजकीय महाविद्यालय (GDC) हरिपुरधार में प्रशासनिक बदलाव हुआ है। डॉ. अनंत विद्या निधि ने आज महाविद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
डॉ. अनंत विद्या निधि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे समय से सेवाएं दे रहे हैं और एक अनुभवी शिक्षाविद् व प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने से महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, शोध कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण एवं छात्र-केंद्रित शिक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा नैतिक मूल्यों के साथ समावेशी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
महाविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि डॉ. अनंत विद्या निधि के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार शैक्षणिक प्रगति की ओर और मजबूती से आगे बढ़ेगा।