डॉ. देविना वैद्य बनीं नौणी यूनिवर्सिटी की नई निदेशक अनुसंधान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में डॉ. देविना वैद्य ने निदेशक अनुसंधान (Director Research) का अहम पदभार संभाल लिया है। पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी की जानी-मानी विशेषज्ञ डॉ. देविना को शिक्षण, अनुसंधान और प्रशासन के क्षेत्र में 37 वर्षों से अधिक का लंबा अनुभव है।

1989 से जुड़ी हैं यूनिवर्सिटी से

वर्ष 1989 में विश्वविद्यालय से जुड़ीं डॉ. देविना ने इससे पहले नेरी कॉलेज में डीन, बजौरा स्टेशन में एसोसिएट डायरेक्टर और मुख्य परिसर में खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने आईसीएआर (ICAR) और राज्य सरकार सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा वित्तपोषित 11 प्रमुख शोध परियोजनाओं का सफल संचालन किया है।

कई पेटेंट और अवॉर्ड हैं नाम

खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्होंने हर्बल फॉर्मूलेशन, जूस संरक्षण और हेल्दी स्नैक्स जैसे विषयों पर कई पेटेंट दाखिल किए हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ और ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद पुरस्कार’ (सर्वश्रेष्ठ हिंदी तकनीकी पुस्तक) से भी नवाजा जा चुका है।

पदभार संभालने के बाद डॉ. देविना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय की शोध प्रणाली को मजबूत करना और किसानों तक नई तकनीकों को पहुंचाना रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।