डॉ. प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि पर पौधारोपण व रक्तदान शिविर आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने माईना बाग स्थित डॉ• प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं रेणुका विधान सभा क्षेत्र से विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर, उनकी प्रतिमा पर सपरिवार माल्यापर्ण किया।

विनय कुमार ने स्वर्गीय डॉ• प्रेम सिंह की स्मृति में आंवला का पौधारोपण कर हरित हिमाचल, खुशहाल हिमाचल का संदेश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की स्वर्गीय डॉ• प्रेम सिंह, पूर्व में हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व श्री रेणुकाजी विधान सभा क्षेत्र के छः बार विधायक रहे। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह को इस अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की श्री रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान को  सदैव याद रखा जायेगा।

इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सिविल अस्पताल ददाहु में स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह की याद में आयोजित रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को निःसंकोच रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

 किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान जरूरत मदों को जीवन दान देता है। 

उन्होंने बताया कि हर वर्ष इस दिन डॉ. प्रेम सिंह की जयंती तथा पुण्यतिथि की स्मृति में युथ कांग्रेस और एन एस यू आई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।

विनय कुमार के सुपुत्र आर्या कुमार ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया।

विनय कुमार ने रक्तदाताओं को इस अमूल्य योगदान के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। 

इस रक्तदान शिविर में 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान 38  यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

रक्तदान शिविर के दौरान डा• निशि जसवाल ने बताया कि सिरमौर जिला में 17 सितम्बर से 01 अक्तूबर,2025 तक सशक्त नारी अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित तथा पंजीकरण किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अबतक 161 लोगों का पंजीकरण हुआ है तथा 98 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम संगडाह सुनिल कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, बीडीओ संगडाह नेहा नेगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, मोहन लाल, प्रधान परिषद के अध्यक्ष विरेन्द्र ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत ददाहु पंकज गर्ग, योगी ठाकुर, भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।