नाहन : शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तिलोरधार स्थित खंड विकास अधिकारी कार्यालय, कमरऊ परिसर में आज ग्राम बोहल, निगाली, चूड़ीपाथरी और कानकोट की महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध NH-707 के निर्माण के दौरान टूटे संपर्क मार्ग की मरम्मत अब तक न होने के कारण किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह संपर्क मार्ग वर्षों से गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त है। बार-बार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने बताया कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोज़मर्रा के कामों व स्कूल जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगी। ग्राम पंचायत बल्दवा बोहल खुईनल के प्रधान नरेश तोमर ने कहा कि उन्होंने SDM कफोटा व NH विभाग को कई बार मौके की स्थिति दिखाई, लेकिन परिणाम सिफर ही रहा।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या को प्राथमिकता दे और टूटी सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कर ग्रामीणों को राहत दे।