नाहन : ग्रामीण विकास नवयुवक मंडल थाना कसोगा की बैठक में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। सर्वसम्मति से तनिश शर्मा को अध्यक्ष, दुर्गेश शर्मा को उपाध्यक्ष, लक्ष्य को सचिव और योगराज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर किशोर, विक्रम, फूलचंद, खेमचंद, रवींद्र, कमल, अनिल, भूपेंद्र, कपिल, सचिन, सुरेश, मनोज, नीरज, धीरज, मोहित, पवन और राहुल समेत कई युवा उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 1992 में स्थापित नवयुवक मंडल लंबे समय तक सक्रिय नहीं था। अब युवाओं ने अपने गांव के विकास और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी बनाई है।
कार्यक्रम के दौरान, देशभर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत मंडल के सदस्यों ने खेल मैदान के आसपास फेले हुए कूड़े और खरपतवार को साफ किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
अध्यक्ष तनिश शर्मा ने बताया कि मंडल का अगला उद्देश्य अधूरे खेल मैदान को और विकसित करना है, ताकि युवा अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकें और ग्रामीण स्तर पर बड़े खेल टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकें।