ददाहू का युवक 246 ग्राम चरस सहित बरोटीवाला में दबोचा गया, NDPS एक्ट में केस दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) शिमला रेंज और थाना बरोटीवाला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झाड़माजरी क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 सितम्बर 2025 को पुलिस टीम ने झाड़माजरी में दबिश दी। तलाशी के दौरान सुरेन्द्र पानूल्या पुत्र जोगेन्द्र पानूल्या निवासी सतौन, थाना ददाहू, जिला सिरमौर के कब्जे से 246 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर बरामद चरस को कब्जे में लिया। इस मामले में आरोपी सुरेन्द्र पानूल्या के विरुद्ध धारा 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बरोटीवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा तथा ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।