नाहन : सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाहन की SIU टीम ने राजबन क्षेत्र में तीन युवकों को दबोच कर उनके कब्जे से 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र से संबंध रखते हैं।
जानकारी के अनुसार, SIU नाहन की टीम राजबन इलाके में गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की TVS Raider मोटरसाइकिल (HP18C-6138) पर सवार तीन युवक, जिनके पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल हो सकते हैं, बांगरन चौक से सतौन की ओर जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजबन कांटा के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान तीनों युवकों के कब्जे से 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान संदीप कुमार निवासी गांव रेणुका, डाकघर व तहसील ददाहू ( बाइक चला रहा था), देवेंद्र सिंह और ताराचंद, दोनों निवासी गांव दयाड़ तिरमली, डाकघर व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना पुरुवाला में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आज तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और किसी भी सूरत में नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के सौदागरों की गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।