ददाहू: नशे में धुत चालक ने दुकान में घुसा दी पिकअप, बाल-बाल बचे लोग

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: बुधवार को ददाहू-जलाल पुल के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस भयानक हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकान के ढांचे और बाहर रखे सामान को काफी क्षति पहुंची है।

घटना में शामिल पिकअप (HP-71-6490) में तीन लोग सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन की रफ्तार तेज थी और चालक नशे की हालत में था, जिससे वह वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे दुकान से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का शेड टूट गया और वहां रखा सामान बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही श्री रेणुका जी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप को दुकान से बाहर निकाला और यातायात को सुचारू किया।

जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चालक का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है और उसके खिलाफ ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ और लापरवाही से वाहन चलाने के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर नशे में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।