ददाहू में 5 फरवरी को लगने वाला परिवार नियोजन शिविर रदद्-डॉ0 पाठक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएमओ प्रभारी सिविल अस्पताल ददाहू और एचएफडब्ल्यू एमसीएच ददाहू के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के अनुसार सिविल अस्पताल ददाहू में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन शिविर के लिए केवल 04 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसके मध्यनजर लाभार्थियों की कम संख्या को देखते हुए, उक्त शिविर को रद्द कर दिया गया है।

पंजीकृत लाभार्थियों को आशा के माध्यम से सूचित करने और उन्हें 25 फरवरी को आयोजित होने वाले परिवार नियोजन शिविर के लिए अपना पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।