ददाहू में खाद्य आपूर्ति विभाग की दबीश, पॉलीथिन के प्रयोग पर काटे चालान

Photo of author

By Hills Post

ददाहू: सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की इंस्पेक्टर पिंकी देवी अपनी टीम के साथ दुकानों की जांच करने ददाहू बाजार पहुंची। यहां उन्होंने होटल व ढाबों में इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडरों की जांच के साथ-साथ करियाना व सब्जी विक्रेताओं की पॉलिथीन के इस्तेमाल को लेकर जांच की।

जांच के दौरान एक सब्जी विक्रेता से 1 किलो 500 ग्राम पॉलिथीन बरामद हुआ, वंही अन्य तीन दुकानों से भी पॉलिथीन बरामद किया गया। कुल मिलाकर ₹5500 के चालान किए गए हैं। वहीं होटलों व ढाबो में घरेलू सिलेंडरों के इस्तेमाल को लेकर तीन दुकानों से तीन सिलेंडर जप्त किए गए। जिन्हें विभाग की टीम अपने साथ ले गई।

इंस्पेक्टर पिंकी देवी ने कहा कि यह एक नियमित जांच प्रक्रिया थी जिसमें कुछ दुकानदारों के खिलाफ नियमों की आवेला करने को लेकर कार्यवाही की गई।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।