ददाहू स्कूल की लापता छात्राएं बरामद, जांच जारी

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: ददाहू सरकारी स्कूल की लापता दो छात्राओं को स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वह घूमने के लिए पांवटा साहिब गई थी। लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं से भी इस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन दोनों छात्रों के परिजनों ने श्री रेणुका जी पुलिस थाना में इनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि देर शाम यह छात्राएं खुद ही अपने रूम में पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

डी.एस.पी. संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है, जब भी आवश्यकता होगी इन लड़कियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।