दयाल का आखिरी ओवर रहा टर्निंग पॉइंट, आरसीबी ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई

नाहन : आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह मैच दोनों टीम के लिए करो या मरो वाला था। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।

आरसीबी को कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी(54) और विराट कोहली (47) ने 78 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद रजत पाटीदार (41) और कैमरन ग्रीन (38*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को शानदार स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। पारी को दिनेश कार्तिक (14) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (16) ने शानदार अंत करते हुए टीम को 200 रन के पार लगाया। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर को सबसे ज्‍यादा 2 विकेट मिले।

सीएसके की पारी की बड़े झटके के साथ हुई थी। मैक्सवेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पहली गेंद पर ही आउट कर दिया। रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई । रहाणे ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए। । वहीं, न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Demo ---

चेन्नई ने 129 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खो दिया था। 16वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने जडेजा के साथ 61 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने महज 27 गेंदों का सामना किया। हालांकि, 20 वें ओवर की दूसरी गेंद पर यश दयाल ने चेन्नई को सबसे बड़ा झटका दिया। अंत में सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने के लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गया। अंतिम 2 गेंद में टीम को 10 रन बनाने थे पर यश दयाल ने जडेजा को यह रन नहीं बनाने दिए । आरसीबी के लिए यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए ।

इसी के साथ फाफ डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की चौथी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफाई किया। वहीं, सीएसके का इस हार के साथ सफर समाप्त हो गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।