सोलन: जिला की दाड़लाघाट पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 613 ग्राम चरस बरामद की है और कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शिमला की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार में दो व्यक्ति चरस की बड़ी खेप लेकर सप्लाई देने की फिराक में हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर 613 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने कार में सवार दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान 19 वर्षीय राय सिंह और 39 वर्षीय राजेंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शिमला जिले की ठियोग तहसील के रीहा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा।