शिमला: दिवाली के त्योहार से पहले, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी पत्नी जानकी शुक्ला ने शुक्रवार को शिमला के मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन और बालिका आश्रम का दौरा किया। उन्होंने वहां रह रही महिलाओं और बच्चियों के साथ त्योहार की खुशियां बांटीं, उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां वितरित कीं।
आश्रम की बालिकाओं से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चियों से कहा कि वे अपने लक्ष्यों को पाने के लिए खूब मेहनत करें और आत्मनिर्भर बनें। शुक्ल ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि अपना उत्साह कभी कम न होने दें और हमेशा देश की तरक्की में अपना योगदान देने का प्रयास करें।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल एक देवभूमि है और यहां के त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति से जुड़े हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि ऐसे संस्थानों में रहने वाले बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के बराबर मौके मिलने चाहिए। उन्हें अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ सके।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।