नाहन : शिक्षा खंड माजरा के तहत धारटीधार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में विद्यार्थियों ने दीपावली के पूर्व अवसर पर विद्यालय परिसर को रंगों से सजाया। इस दौरान बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का परिचय देते हुए आकर्षक रंगोलियां बनाई, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों कोमल, सिमरन, गुंजन, आरती, अक्षरा, आरुषि, बुलबुल, संयम, दीपिका, नव्या, शुभम, नैंसी, राधिका, अहाना, अवन्या, कृतिका, अदिति, कार्तिक, पीयूष, वंदना, वर्षा, पुरंजय, दिव्या, अन्नवी, परिधि, सोनिया सहित अनेक बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

छात्रों ने रंगोली के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक परंपरा, एकता और राष्ट्र की प्रगति की भावना को सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया। विद्यालय परिसर में सजे इन रंग-बिरंगे चित्रों ने दीपोत्सव की छटा बिखेर दी।
विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।