देश का सर्वश्रेष्ठ ‘विंटेज लिगेसी’ बोर्डिंग स्कूल बना सनावर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने एक बार फिर देश के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल का खिताब अपने नाम किया है। शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित संस्था ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ द्वारा जारी इंडिया स्कूल रैंकिंग (EWISR) 2025-26 में सनावर स्कूल को ‘विंटेज लिगेसी को-एड बोर्डिंग स्कूल’ श्रेणी में पूरे भारत और हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान दिया गया है।

यह रैंकिंग देश भर के 8,500 से अधिक शिक्षा विशेषज्ञों और अभिभावकों के सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल मूल्यांकन सर्वेक्षण माना जाता है।

मंगलवार को गुरुग्राम के एक भव्य समारोह में स्कूल की ओर से यह सम्मान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विपिन सोंधी और हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने ग्रहण किया।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए हेडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि टीम सनावर के लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह और भी खास इसलिए है क्योंकि यह पुरस्कार हमारे पूर्व छात्र, परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जन्मदिन के अवसर पर मिला है। यह उपलब्धि हमारी गौरवशाली विरासत को और मजबूत करती है।

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विपिन सोंधी ने इस सम्मान को स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और हमें विश्व स्तरीय शिक्षा की दिशा में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

यह लगातार तीसरा साल है जब सनावर को इस श्रेणी में देश में पहला स्थान मिला है। स्कूल को 2022-23 और 2024-25 में भी यह खिताब मिल चुका है। हाल ही में स्कूल ने अपना 178वां स्थापना दिवस मनाया था। 1847 में स्थापित, द लॉरेंस स्कूल, सनावर को दुनिया के सबसे पुराने सह-शैक्षिक आवासीय स्कूलों में से एक माना जाता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।