चण्डीगढ: हरिय़ाणा में ऐलनाबाद पुलिस ने एक सप्ताह पहले इलाके में हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझते हुए इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान महेन्द्र उर्फ बच्ची निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ के दौरान घटना के तीन अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली हैै।
पुलिस के अनुसार बीती 23 अगस्त को वार्ड नंबर 2 ऐलनाबाद निवासी महेन्द्र उर्फ टोनी (20) पुत्र लक्ष्मण को अज्ञात लोगों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया था, जिसकी अगले दिन सिरसा के डबवाली रोड स्थित डीएमसी अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई नरेश पुत्र हरिद्वारी निवासी वार्ड नंबर 2 ऐलनाबाद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक आरोपी महेन्द्र उर्फ बच्ची निवासी एेलनाबाद को कल सायं कस्बा एेलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके तीन अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र उर्फ बच्ची ने पूछताछ बताया है कि मृतक महेन्द्र उर्फ टोनी का उसके दोस्त से झगड़ा हो गया था और उसी रंजिश के चलते उन्होंने मिलकर उसे ठिकाने लगाने के लिए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एेलनाबाद थाने की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।